सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है || programing kya hai || what is programming language

 प्रोग्रामिंग  लैंग्वेज (PROGRAMMING LANGUAGES)

हैलो दोस्तों आज हम जानने वाले है की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होती क्या है इसका प्रयोग कहा कैसे करते है और आप सभी इसको किस प्रकार सीख सकते है | तो चलिए जानते है कैसे -


जैसा की आप सभी जानते है की कंप्युटर हमारी भाषा नहीं समझते है वो सिर्फ मशीन भाषा समझते है इसी समस्या के समाधान के लिए प्रोग्रामिंग भाषा को बनाया गया जिससे ये कंप्युटर भी समझे और हम भी इसे जो कहना चाहते है वो कंप्युटर भी समझे क्योंकि कंप्युटर बाइनरी नंबर पर कार्य करता है जो की 0 और 1 होती है | 


प्रोग्रामिंग लैंग्वेज एक प्रकार की हाई लेवल लैंग्वेज है | ये जो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होती है इसका प्रयोग कंप्युटर मे सॉफ्टवेयर बनाने मे किया जाता है | जिस प्रकार हम मनुष्य अपनी लैंग्वेज का प्रयोग करते है बात को एक दूसरे को समझने के लिए उसी प्रकार कंप्युटर को समझने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का प्रयोग करते है अगर हमे कंप्युटर को इनपुट दिया है तो आउट्पुट कैसे और क्या निकाल के आएगा ये सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज द्वारा मशीन मे सेटउप किया जाता है जिससे कंप्युटर या आना एलेक्ट्रानिक मशीन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ही  प्रयोग करके ये सभी कार्य करते है |  कुछ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है - java , python , C , C++ , CCC ये सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है |


अगर आपको भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना हो तो आप भी सीख सकते है लेकिन अगर आप इसे समझ रहे हो तो ऐसी भूल मत करना क्योंकि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज थोड़ा कठिन होती है लेकिन अगर आपकी थोड़ा सा भी मन लगा लिया तो आप आसानी से कोडिंग सीख सकते है और एक बेहतर प्रोग्रामर बनने का मौका मिल सकता है |

प्रोग्रामर वह वक्ती होता है जिसे कोडिंग करना आता हो अर्थात वह मशीनी भाषा का जानकार हो प्रोग्रामर प्रोग्राम को आवश्यकता अनुसार प्रोग्राम को बनाते है |

जैसे - जो भी आपके मोबाईल मे AAPAS ऐपस है वे सभी प्रग्रामिंग करके बनाए गए है | जो व्हाट्सअप है उसमे ऐसी प्रोग्रामिंग की गई है की आप किसी को भी मैसेज भेज सकते हो ये बनते समय प्रोग्राम किया है तभी आप सभी को मैसेज भेज पाते है |  

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के कुछ यंग है ये लैंग्वेज होती हाई लेवल लैंग्वेज , लो लेवल लैंग्वेज , मिडल लेवल लैंग्वेज |

इनके बारे े विस्तार से जान लेते है -

LOW LEVEL LANGUAGE - सभी लैंग्वेज के मुकाबले जो लो लेवल लैंग्वेज होती  है वह बहुतही कठिन होती है क्योंकि इसे हम लोगों के बस मे नहीं है पढ़ना ये सिर्फ मशीन ही समझ सकती है | इसलांगुआगे को कोडिंग नहीं करना पड़ता है यह लैंग्वेज पहले से बनी होती है | इसमे बहुत ही कठिन कोड होते | जैसे की आप जानते है की कंप्युटर हमारी लैंग्वेज क नहीं समझते है और हम उनके लैंग्वेज को नहीं समझते है क्योंकि जो कंप्युटर होते है वो 0 और 1 बाइनरी नंबर को कोड़े करके समझता है दोनों के बीच समंजस्य स्थापित रहे इसलिए compilar का प्रयोग किया जाता है जिससे की एक दूसरे की लैंग्वेज को समझ जा सके |

निमनस्तरीय भाषा के दो प्रकार होते है -

1 machine language (0,1)

2 assemble language  ( some alphabet letter )

middle level language - जो c लेवल लैंग्वेज है उसे मिडल लेवल लैंग्वेज मे ही रखा है क्योंकि इसमे दोनों लेवल के गुण उपस्थित होते है इसलिए | इस लैंग्वेज का प्रयोग करके मनुष्य भी मशीन लैंग्वेज की कोडिंग कर सकता था जबकि लो लेवल लैंग्वेज हमरे द्वरा नहीं लिखी जा सकती थी वे सीधे मशीन ही समझती थी लेकिन मिडल लैंग्वेज मे हम जिस तरह चाहे वैसे ही कोडिंग करके कार्य करवा सकते थे |

high level language - इस लैंग्वेज को लिखना बहुत आसान हो गया था | क्योंकि इसमे छोटे छोटे कोड लिखने होते है जिससे बहुत अधिक कार्य करने की जरूरत नहीं होती है | 

note - PYTHON लैंग्वेज सबसे प्रसिद्ध और सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाली लैंग्वेज है इसका प्रमुख्य कारण है इसके जो CODE होते है वह बहुत ही छोटे होते है | और लैंग्वेज का प्रयोग हैकिंग मे तो बहुत ही किया जाता है क्योंकि इंटरनेट मे जब हैकिंग की जाती है तो टाइम बहुत ही इम्पॉर्टन्ट होता और इस python लैंग्वेज का प्रयोग छोटे छोटे कोड होते है जिससे ये जल्दी लिखकर समय की बचत करते है | 

प्रोग्रामर कैसे बने -

अगर आप प्रोग्रामिंग  मे रुचि रखते है और आप एक बेहतर प्रोग्रामर बनना चाहते है तो आपको एक अध्यापक की जरूरत होगी , वैसे तो आपको अनलाइन टीचर भी मिल जटेंगे लेकिन आप उससे अच्छे से नहीं सीख सकते है इसलिए आप पास मे किसी इंस्टिट्यूट मे रहकर प्रोग्रामिंग सीख सकते है | 
जैसा की हमने बताया की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कि प्रकार की होती है आप किस लैंग्वेज को सीखना चाहते है वो डिसाइड कर लो क्योंकि कोई भी लैंग्वेज सीखना असान नहीं होता है | लेकिन आप काही गाव या कस्बे से है जहा आपको अच्छे टीचर या उस तरह की उपलब्धता नहीं है तो अनलाइन वेबसाईट से आप कोडिंग करना सीख सकते है |  



conclusion - आज हमने सीखअ की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है अगर आपको इस लेख मे कोई समस्या हो तो COMMENT करके जरूर बताए | 

टिप्पणियाँ

hello friends , support and follow me . thank u everyone

Power point मैं इंसर्ट मेनू के ऑप्शन

 Power point  पहले हमने पावर पॉइंट के home और file मेनू के ऑप्शन के बारे मे जान चुके है अगर आपने नहीं देखा तो नीचे लिंक मे क्लिक करे और सीखे - power point home menu के सभी ऑप्शन के बारे मे detail से जाने word pad कैसे चलाते है सभी menu होम मेनू के बाद इन्सर्ट मेनू आज सीखने वाले है तो चलिए जानते है इनके सभी ऑप्शन के बारे मे - Insert menu  New slide - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक नई स्लाइड को ओपन करने के लिए न्यू स्लाइड ऑप्शन का विकल्प चुनते हैं . Table - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक टेबल बनाने के लिए टेबल ऑप्शन का प्रयोग करते हैं. Picture - इस ऑप्शन का प्रयोग हम स्लाईड में पिक्चर को insert करने के लिए प्रयोग करते हैं जब आप पिक्चर ऑप्शन को क्लिक करेंगे तो उसमें फाइल का नाम लिखने के बाद इनशर्ट पर क्लिक करेंगे पिक्चर स्लाइड में insert हो जाएगी . Online picture - इससे आप ऑनलाइन पिक्चर को अपने स्लाइड प्रेजेंटेशन में इंसर्ट कर सकते हैं इंसल्ट करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन पिक्चर पर क्लिक करेंगे बिंग इमेज सर्च बॉक्स में पिक्चर का नाम लिखेंगे और इंटर बट...